PM Fasal Bima Yojana फसल बीमा में अपना नाम कैसे देखें
सरकार की तरफ से किसानों की सहायता के लिए तमाम अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं. इसके तहत किसानों को कई प्रकार से लाभ मिलता है. इन्हीं में से एक स्कीम है पीएम फसल बीमा योजना जिसे भारत सरकार की ओर से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए चलाया जा रहा है. इस योजना के तहत किसानों को अपनी फसलों का बीमा करवाने पर सरकार की ओर से सहायता राशि दी जाती है. दरअसल खेती-बाड़ी में किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसमें सबसे अहम प्राकृतिक आपदा जैसे, बेमौसम बारिश आंधी और तूफान है.
इन आपदाओं से किसानों की फसलें नष्ट हो जाती हैं. ऐसे में किसान अपनी फसलों के नुकसान से बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं. वहीं कई किसान परेशान रहते हैं कि वो अपना नाम इस योजना सूची में चेक नहीं कर पाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि छह स्टेप्श में स्कीम की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ उन्ही किसानों को मिलेगा जिनका नाम इस योजना लिस्ट में होगा। अगर आप अपना नाम इस योजना लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करें। अगर किसी किसान का फसल सूखा पड़ने के कारण , ओले पड़ने के कारण या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण नस्ट हो जाता है तो उन्हें 200000 तक का बीमा कवर प्रदान किया जायेगा।PM Fasal Bima Yojana इस योजना का लाभ उन्ही किसानो को मिलेगा जिनका फसल प्राकृतिक रूप से बर्बाद हुआ होगा , PM Fasal Bima Yojana इसकी भरपाई सरकार द्वारा किया जायेगा।
योजना सूची में नाम कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले आपको पीएमएफबीवाई की ऑफिशल वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद होम पेज पर “Beneficiary list” का विकल्प आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
3. फिर एक न्यू विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना होगा.
4. इसके बाद आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा.
5. इसी तरह आपको ब्लॉक को सेलेक्ट करना होगा, ब्लॉक को सेलेक्ट करते ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सूची खुलकर आ जाएगी.
6. उस सूची में आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं.
किन आपदाओं पर मिलता है बीमा
बीमा की हुई फसलों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कवर किया जाता है. इनमें फसल बुवाई से कटाई में सूखा, बाढ़, कीट, प्राकृतिक आग और बिजली का गिरना, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात से होने वाले उपज में नुकसान के लिए मुआवजा उपज आंकड़ों के आधार पर दिया जाता है.PM Fasal Bima Yojana फसल कटाई के बाद सूखने के लिए खेत में काटकर फैलाकर छोड़ी गई फसल को चक्रवात, चक्रवाती वर्षा, असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से व्यक्तिगत आधार पर हुए नुकसान के लिए कटाई के बाद अधिकतम 14 दिन के लिए बीमा में कवर किया जाता है.
कैसे करें योजना के लिए आवेदन
- सबसे पहले किसान आधिकारिक pmfby.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद वह होमपेज पर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें
- अब किसान अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें.
- इसके बाद किसान सभी जरूरी डिटेल्स नाम, पता, आयु, राज्य आदि को दर्ज करें.
- आखिरी में किसान सबमिट के बटन पर क्लिक करें. ऐसे आपका आवेदन कर सकते हैं.
बैंक के माध्यम से लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- बैंक के माध्यम से लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक में जाएँ।
- उसके बाद इस योजना से सम्बंधित बैंक के अधिकारी को अपना एप्लीकेशन नंबर दें।
- उसके बाद उसके द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों को अधिकारी के पास जमा करें।
- इसके बाद बैंक अधिकारी इस योजना से सम्बंधित सूची जानकारी आपको प्रदान करेंगे।
- इस प्रकार आप आसानी से अपना नाम फसल योजना लिस्ट में देख सकते हैं।