Agriculture-Farmers Protest LIVE
खेती-किसानी से जुड़े तमाम मुद्दों के बीच पंजाब से शुरू हुआ किसान आंदोलन अब नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है.आज 14 मार्च को किसान संगठन दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत करेंगे.इस महापंचायत में देश के कई हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे. किसान मंहापचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. गौरतलब है
कि इससे पहले किसानों और सरकार के बीच चार दौर की वार्ता विफल हो चुकी है. एक युवा किसान की मौत होने के बाद किसान संगठन गुस्से में हैं. 10 मार्च को किसानों के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत रेक रोको आंदोलन भी चलाया था. इसके कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहीं. वहीं सभी किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे है. इससे पहले किसानों ने य़ूपी, पंजाब समेत कई जगहों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला.हालांकि इस बीच सरकार की तरफ से दिए गए बातचीत के न्यौते का किसानों ने जवाब नहीं दिया है.किसान आंदोलन की पल-पल की खबरों के साथ हम यहां खेती-किसानी के तमाम LIVE Updates दे रहे हैं.
आंधी-बिजली के साथ इन राज्यों में होगी बारिश, 16 से 18 तक अलर्ट जारी
Posted by :- Ravi Singh
मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि देश के पूर्वी और मध्य हिस्से में आंधी और बिजली के साथ बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि 16 मार्च से 18 मार्च के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और अरुणाचल प्रदेश में हल्की-मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई.
नर्मदा कमांड विस्तार में 31 मार्च तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएगी सरकार
Posted by :- Ravi Singh
-गुजरात सरकार का किसान हित में निर्णय.
-रबी सीजन में फसलों की पानी की आवश्यकता को देखते हुए सिंचाई के लिए पानी चालू रखने की घोषणा.
-नर्मदा कमांड विस्तार में 31 मार्च तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
-पिछले कई दिनों से लगातार किसान संगठन और स्थानीय लोगों से सरकार को मिले आवेदन के बाद लिया फैसला.
रायपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी का हुआ उद्घाटन
Posted by :- prachi
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू, कोच्चि, रायपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया और आवासीय परिसर की आधारशिला रखी
कार्रवाई न होने से परेशान किसान ने खाया ज़हर, MP की 5 बड़ी खबरें
Posted by :- Ravi Singh
– मोहन कैबिनेट ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोपवे प्रोजेक्ट को दी मंज़ूरी. उज्जैन समेत 4 अन्य धार्मिक स्थलों में भी लागू होगा प्रोजेक्ट.
– एमपी में पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ. धार्मिक स्थलों पर हेलिकॉप्टर से जा सकेंगे श्रद्धालु.
– बीजेपी ने जारी किए सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम. कमलनाथ से 2 बार चुनाव हार चुके विवेक बंटी साहू का मुकाबला होगा नकुलनाथ से.
– टीकमगढ़ कलेक्टर कार्यालय में शिकायत पर कार्रवाई न होने से परेशान किसान ने खाया ज़हर. गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती.
– छिंदवाड़ा के सौंसर में खदान में मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत. दो घायलों को नागपुर किया गया रेफर.(रवीशपाल सिंह का इनपुट)
UP: होली पर हर रूट के यात्रियों को घर पहुंचाएंगी परिवहन निगम की बसें
Posted by :- Ravi Singh
होली पर हर रूट के यात्रियों को घर पहुंचाएंगी परिवहन निगम की बसें.
होली के पर्व पर उत्तर प्रदेश के निवासियों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत.
प्रदेश भर में 22 मार्च से एक अप्रैल तक परिवहन निगम चलाएगा होली स्पेशल बसें.
परिवहन निगम अपने चालक और परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता भी प्रदान करेगा.
10 दिन तक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी की गई रद्द
एमपी में बढ़ी MSP पर गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख
Posted by :- Pawan kumar
मध्य प्रदेश के गेहूं किसानों के लिए बड़ी खबर आई है. समर्थन मूल्य यानी कि MSP पर गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 16 मार्च तक बढ़ा दी गई है. भोपाल जिले की बात करें तो अभी तक गेहूं बिक्री के लिए यहां के 32,700 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अब तारीख बढ़ने के बाद और अभी अधिक किसान इस बिक्री से जुड़ सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने एक पोर्टल का एड्रेस भी जारी किया है जिस पर किसान अपना आवेदन कर सकते हैं.