Sugarcane News 2024 गन्ने की दो नई किस्मों को मंजूरी

Sugarcane News गन्ना आयुक्त ने कहा दोनों किस्में बढ़ाएंगी किसानों के जीवन में मिठास

Join WhatsApp Group Join Now

बीज गन्ना एवं गन्ना किस्म स्वीकृति उपसमिति ने प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए दो नई किस्में को.शा.17231 एवं यू.पी.14234 को स्वीकृति प्रदान की है। गन्ना आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में ये किस्में रिलीज की गईं।

प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को इस उप समिति की बैठक आयोजित की गयी। उपसमिति में प्रदेश के गन्ना किसान एवं चीनी मिलें भी सदस्य हैं। बैठक में कमेटी ने 2 नई गन्ना किस्मों को सामान्य खेती के लिए रिलीज किया। इस मौकेपर गन्ना शोध परिषद के प्रजनन अनुभाग के वैज्ञानिकों ने  इन किस्मों के जातीय परीक्षण के उपज, गन्ना लंबाई प्रतिशत, रस में शर्करा प्रतिशत आदि आंकड़े प्रस्तुत किए

स्टैंडर्ड गन्ना प्रजाति को.0238 एवं को.शा. 767 से उसका तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया।Sugarcane News  इन आंकड़ों पर उपसमिति के सदस्यों द्वारा गहन विचार-विमर्श कर अपने सुझाव रखे गए। गन्ना आयुक्त ने दोनों किस्मों को स्वीकृत करते हुए कहा कि से किस्में किसानों के जीवन में और मिठास भरेंगी। इनसे उत्पादन में वृद्वि के साथ-साथ चीनी परते में भी वृद्वि होगी।

गन्ने की बुआई का सीजन शुरू होने वाला है. 15 फरवरी से 15 मार्च तक मुख्‍य रूप से गन्‍ना की बुआई का समय होता है. ऐसे में गन्ना किसानों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने की चाहत होती है. इसके लिए उन्हें गन्ने बीच के चयन पर ध्यान देने की जरुरत है. राजधानी लखनऊ स्थित गन्ना अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक बरसाती लाल ने बताया कि किसान अभी से परंपरागत बीज के बजाए विकल्‍प के रूप में दूसरों बीजों की पहचान कर लें. उन्‍होंने बताया कि गन्‍ने की Co 0238 वैराइटी किसानों की पसंदीदा है. खासकर उत्तर प्रदेश में खूब लगाया जाता है. यहां पर करीब 87 फीसदी इलाके में यही वैराइटी बोई जाती है, जो बंपर पैदावार देता है. लेकिन इस वैराइटी में बीमारी लगने की आशंका अब खूब रहती है.

प्रधान वैज्ञानिक के मुताबिक, इस किस्‍म के गन्‍ने में लाल निशान की बीमारी लग रही है. इसकी शुरुआत पूर्वी यूपी से हुई थी. Sugarcane News इसके बाद मध्‍य यूपी को भी इसने अपनी चपेट में लिया है और पश्चिमी यूपी में भी गन्‍ने में इस तरह की बीमारी पायी जा रही है. इस बीमारी के बाद गन्‍ना पूरी तरह से सूख जाता है और किसान की पूरी फसल बर्बाद हो जाती है. इसलिए गन्‍ना किसानों को इस किस्‍म के बीज बोने से बचना चाहिए.

बीमारी लगने की आशंका कम

उन्होंने आगे बताया कि किसानों को विकल्‍प के रूप में Co s13235 (शाहजहांपुर की वैराइटी) या Colk 14201 (लखनऊ की वैराइटी) बोना चाहिए. इस किस्‍म में Co 0238 (करनाल की वैराइटी) जैसी पैदावार भले ही न मिले, लेकिन बीमारी लगने की आशंका कम से कम होगी. हालांकि, केवल इस किस्‍म के बीज बोने से लाभ होने वाला नहीं है. गन्‍ने में बीमारी लगने के बाद वहां की मिट्टी भी खराब हो जाती है. इसलिए उसे शोधन करके उपजाऊ बनाना चाहिए. इसके बाद विकपल्‍प के रूप में दूसरे किस्‍म के बीज बोने चाहिए. वहीं गन्ना की फसल भी जल्दी तैयार हो जाती है.

लाइन की दूरी का रखें विशेष ध्यान

गन्ना अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक बरसाती लाल बताते हैं कि गन्ने की बुवाई के दौरान सावधानी यह रखनी है कि लाइन से लाइन की दूरी करीब 4 फीट से कम ना हो और 20 सेंटीमीटर तक की गहराई पर बुआई की जाए जिससे गन्ने का जमाव अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि गन्ने की बुवाई के दौरान किसानों को 100 Kg प्रति हेक्टेयर के हिसाब से यूरिया और 500 Kg सिंगल सुपर फास्फेट का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा 100 किलो MOP, 25 किलो जिंक सल्फेट और 25 किलो रीजेंट का भी इस्तेमाल करें. इन सभी उर्वरकों को कूड़ में डालने के बाद मिट्टी में अच्छे से मिला दें.

जैविक उर्वरकों का भी करें इस्तेमाल

बरसाती लाल ने बताया कि कार्बनिक और रासायनिक उर्वरक के साथ-साथ जैविक उर्वरक का भी इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. गन्ने की बुवाई के दौरान 5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बवेरिया बेसियाना मेटाराइजियम एनिसोप्ली और 10 किलो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से पीएसबी (Phosphorus Solubilizing Bacteria) और 10 किलो यह एजोटोबैक्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उसके बाद जैविक उर्वरकों को मिट्टी में मिला दें और सिंगल बड़ या दो बड़ वाले गन्ने के बीज को कूड़ में रखकर 5 सेंटीमीटर तक मिट्टी की परत से ढक दें. 20 से 25 दिन बाद गन्ने का पूरा जमाव हो जाएगा और करीब एक महीने बाद गन्ने में हल्की सिंचाई कर दें. सिंचाई के वक्त करीब 70 किलो यूरिया प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव कर दें.

Sugarcane Crop
Sugarcane Crop

यह है इनकी विशेषता

गन्न आयुक्त ने बताया कि किस्म यू.पी.14234 उन क्षेत्रों के लिए है, जहां की भूमि ऊसर है तथा उन क्षेत्रों में गन्ने की खेती नहीं हो पा रही है। या गन्ने की उपज बहुत कम है। ऐसे क्षेत्रों में यू.पी. 14234 गन्ना किसानों हेतु लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने को.शा.17231 गन्ना किस्म के बारे में बताया कि इस नवीन किस्म का जमाव एवं मिल योग्य गन्नों की संख्या काफी अच्छी है। गन्ना मोटा एवं लंबा होने के साथ-साथ पेड़ी उत्पादन क्षमता भी बेहतर है। ये लाल सड़न रोग रोधी भी हैं।

अस्वीकृत मानी जाएगी किस्म को.पी.के.05191

बैठक में निर्णय लिया गया कि लाल सड़न रोग ज्यादा होने के कारण  गन्ना किस्म को.पी.के.05191 को बाहर किया जाए। पेराई सत्र 2023-24 में इसी केवल पेड़ी फसल को सामान्य किस्म के रूप में लिया जाएगा। बुवाई वर्ष 2022-23 से यह किस्म बुवाई के लिए प्रतिबंधित होगी तथा बुवाई करने की दशा में इसे अस्वीकृत किस्म के रूप में माना जायेगा। बैठक में अपर गन्ना आयुक्त वीके.शुक्ल, डा. वी.बी.सिंह, डा. आर.सी.पाठक  आदि मौजूद रहे।

ये भी जानिए

गन्ना पेड़ी प्रबंधन करना सीखें
गन्ने में अच्छे फुटाव के लिए किसान करें पेड़ी प्रबंधन
Join WhatsApp Group Join Now
join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Group!